राष्ट्रीय

BMC मंजूरी दे या नहीं, दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही करेंगे, उद्धव गुट ने किया खुला ऐलान

BMC मंजूरी दे या नहीं, दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही करेंगे, उद्धव गुट ने किया खुला ऐलान


उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा कि वह पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली यहां शिवाजी पार्क मैदान में करेगी चाहे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अपनी मंजूरी दे या नहीं। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निकाय के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछा। शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि अनुमति मिले या न मिले, बालासाहेब के ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता शिवाजी पार्क में रैली के लिए जुटेंगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मजबूत भाजपा से सत्तारूढ़ गठबंधन को फायदा होगा: अनुराग ठाकुर
मुंबई के पूर्व महापौर ने कहा कि प्रशासन को या तो हमें अनुमति देनी चाहिए या मना कर देना चाहिए। हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं। “अगर हमें जवाब नहीं मिला, तो बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे।”ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी शिवसेना समूह दोनों ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी है। शिवसेना अपनी स्थापना के समय से ही आयोजन स्थल पर दशहरा रैली कर रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चार लोगों के खिलाफ बाल एवं बंधुआ मजदूरी कराने का मामला दर्ज
शिंदे गुट की तरफ से भी ये दावा आया है और उन्होंने भी लोकल बीएमसी के वार्ड ऑफिस में एप्लीकेशन दी हुई है। शिंदे गुट ने कहा है कि दशहरा रैली वो करना चाहते हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें बीएमसी पर जाकर टिकी हैं। बीएमसी की तरफ से शिंदे गुट या उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की इजाजत दी जाती है। ज्ञात हो कि इससे पहले जब गणपति विसर्जन था तो दोनों गुट के लोगों का आमना-सामना हुआ था। इसमें शिंदे गुट के विधायक के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी। ऐसे में ऐसी ही नोकझोंक दशहरा रैली के दौरान भी देखने को मिल सकती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!