साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी को मिला क्रांतिवीर योद्धा का अवॉर्ड
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी को मिला क्रांतिवीर योद्धा का अवॉर्ड

मुज़फ्फरनगर–कोरोना काल मे कोरोना से मृतको के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन जैसे साहसी कार्यो के लिए इनरहव्हिल क्लब द्वारा रोटरी भवन में एक भव्य कार्यक्रम में साक्षी वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष शालू सैनी को ससम्मान कार्यक्रम का ऑनर बनाया गया व क्रांतिवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
मीडिया से खास बातचीत में क्रान्तीकारी शालू सैनी ने बताया कि कोरोनकाल में जो परिजन किसी भी कारण वश अपने परिवार में किसी भी मृतक का अंतिम संस्कार नही कर पा रहे थे, उनका अंतमि संस्कार अस्थि विसर्जन व मृतको की आत्मा की शांति के लिए शुक्रतीर्थ में हवन
सभी कार्य धर्म के अनुसार साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किये गए थे ओर आगे भी ये कार्य जारी रहेगा। इनरहव्हिल क्लब में प्रसिडेंड श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा क्रांतिवीर योद्धा का सम्मान देने पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की समस्त टीम ने धन्यवाद अदा किया।।