मुजफ्फरनगर
बिजली, पानी की कटौती की परेशानियों को देख तुरंत संज्ञान ले सरकार _ शलभ गुप्ता
बिजली, पानी की कटौती की परेशानियों को देख तुरंत संज्ञान ले सरकार _ शलभ गुप्ता

व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी एवम जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. ने कहा की कल दिनांक 17/03/2023 की रात्रि से बिजली गायब है विधार्थियो की परीक्षा चल रही है और घरों मै बड़े बुजुर्ग , ग्रहणिया, हॉस्पिटल मै मरीज,दुकानों पर व्यापारी बिजली के ना आने के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं विद्युत ,पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए कोई भी सक्षम प्रयास अभी तक न तो उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासनके द्वारा नही किया गया जिससे जनता अत्यंत कठिनाई और परेशानी महसूस कर रही है
मेरा उत्तर प्रदेश शासन और मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन से अनुरोध है कि विद्युत और पानी की आपूर्ति अविलंब सुचारू रूप से चालू कराए जिससे विधार्थी परीक्षाओं की तैयारी कर सके और घरों मै पीने के तथा अन्य दैनिक कार्यों के लिए पानी की उचित व्यवस्था हो सके।