राष्ट्रीय

Jammu-Srinagar राष्ट्रीय राजमार्ग पर T5 सुरंग वाहनों की आवाजाही के लिए खोली गयी

Jammu-Srinagar राष्ट्रीय राजमार्ग पर T5 सुरंग वाहनों की आवाजाही के लिए खोली गयी

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की जोखिम वाले पंथ्याल खंड से गुजरने वाली टी5 सुरंग बृहस्पतिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि 880 मीटर लंबी सुरंग पर काम फरवरी 2020 में शुरू हुआ था। इस सुरंग का निर्माण पूरा होने से पत्थरों के गिरने का खतरा खत्म हो गया है जिससे कई लोगों की जान चली जाती थी। रामबन के उपायुक्त मुस्सरत इस्लाम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पंथ्याल में टी5 सुरंग को सड़क के दोनों ओर यातायात के लिए खोल दिया गया है और अब पत्थर गिरने से होने वाली बाधा के बिना वाहन सुचारू रूप से जारी रहेगा।’’

कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर राजमार्ग की चार लेन की परियोजना 2011 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा शुरू की गयी थी। टी5 पिछले साल एनएचएआई द्वारा जनता को समर्पित चौथी सुरंग है जबकि कई अन्य छोटी सुरंग और पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है जो राजमार्ग के अन्य अहम स्थानों से गुजरेंगे। इससे जुलाई अंत तक इस राजमार्ग पर यात्रा करना सुगम हो जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!