राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन, एक आतंकी ढेर, 1 जवान घायल

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन, एक आतंकी ढेर, 1 जवान घायल


जम्मू कश्मीर का शोपियां जिला आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दोनों ओर से हुई फायरिंग से शोपियां जिले का हैफ सिरमल इलाका दहल उठा। इस दौरान जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया। गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने हैफ सिरमल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। शोपियां जिले के हैफ सिरमल इलाके में आज आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ उस वक्त शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस ऑपरेशन को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने सर्च अभियान चलाया तो छिपे हुए आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के हैफ सिरमल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: ‘हम सकारात्मक सोच रखते हैं’, गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, 370 की भी होगी बहाली
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का इसी तरह से जवाब दिया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!