मुजफ्फरनगर

मुख्यमंत्री सामूहिक योजनान्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों व नगरीय निकायों सहित कुल 848 जोडों का विवाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक योजनान्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों व नगरीय निकायों सहित कुल 848 जोडों का विवाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह पर होने वाले अपव्यय पर लगाती है रोक*

सामूहिक विवाह समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतिफल*

सामूहिक विवाह योजना द्वारा एकता और अखंडता को मजबूत किए जाने पर बल

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह में उपस्थित होकर दिया गया आर्शीवचन

मुजफ्फरनगर…27.02.2023….. शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत के अन्तर्गत नुमाइश मैदान में जनपद के समस्त विकास खण्डों, नगर निकायो सहित 848 जोडो का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री मतस्य पालन, पशुपालन, डेरी मंत्रालय भारत सरकार डा0 संजीव कुमार बालियान ने सामूहिक विवाह की पावन बेला पर नव युगल को पवित्र गठबंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय संबंधों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाये दी।
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि शुभ विवाह/पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं । यह सामूहिक विवाह समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतिफल है।
सामूहिक विवाह योजना द्वारा एकता और अखंडता को मजबूत किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते है। इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति को बल मिलता है उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामना दी।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े शादी पर रू0 51000/- व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री-कुकर, डीनरसेट स्टील, ट्रोली बैक, बिछिया पायल, प्रेस एवं कपड़े में रू0 10000/- मा़त्र का सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- मात्र निर्धारित किया गया है। जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी भी उपस्थित होकर 848 नवदम्पति जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समारोह से सम्बंधित सभी अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!