उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ़्फ़रनगर ईकाई की बैठक का हुआ आयोजन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर की गई रूपरेखा तैयार
उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ़्फ़रनगर ईकाई की बैठक का हुआ आयोजन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर की गई रूपरेखा तैयार

मुज़फ़्फ़रनगर
शनिवार को उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) मुज़फ़्फ़रनगर ईकाई की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष उपज डॉ फलकुमार पँवार के निर्देशन में पब्लिक एशिया समाचार पत्र के कार्यालय पर आहूत की गई,बैठक की अध्यक्षता उपज जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व संचालन उपज जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा के द्वारा किया गया।बैठक में उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट को जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में विस्तार एवम आगामी प्रान्तीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।उपज जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुज़फ़्फ़रनगर में होने वाले उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) के प्रान्तीय सम्मेलन की तिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवम प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विचार विमर्श कर बहुत जल्द निर्धारित कर की जाएगी
जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल और जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने कहा कि सभी लोग उपज संगठन परिवार मे ज्यादा से ज्यादा लोग जोड़ते हुए मजबूती प्रदान करें , इसके अलावा जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने पद का दायित्व संभालते हुए कार्यों का निर्वहन करें
जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने स्पष्ट किया कि
आगामी 5 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा, इस होली मिलन समारोह में वर्ष 2023-2024 के उपज परिवार के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किये जायेगे।उपज प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पँवार ने कहा कि संठटन के विस्तार हेतु सभी पदाधिकारी एवम सदस्य एकजुट होकर एवम सक्रियता के साथ कार्य करें।बैठक में कुछ प्रस्तावो पर चर्चा हुई जो आगामी होली मिलन समारोह एवम परिचय पत्र वितरण में सभी सदस्यों के समक्ष रखे जायेगे और सर्वसहमति से प्रस्तावों को पारित किया जाएगा, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी, और पत्रकारों के हित के लिए योजना भी बनाई जाएगी
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पँवार, जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा,कमल मित्तल, शौकीन अली,अभिषेक अहलूवालिया, नदीम त्यागी,सुशील टांक व अन्य प्रकार बंधु मौजूद रहे।