मुजफ्फरनगर
SDM सदर ने तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के 8 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
SDM सदर ने तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के 8 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

आज *दिनांक 20.02.2023* को उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा के पहली पाली प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 के मध्य उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा ने भ्रमण करते हुए तहसील क्षेत्र मे दूरस्थ स्थानों जैसे जनता इंटर कॉलेज कुटेशरा‚ आर्य वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज‚ ढिढांवली‚ चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज‚ चरथावल गांधी इंटर कॉलेज‚ चरथावल ‚ जय हिन्द इंटर कॉलेज‚चरथावल सहित कुल 08 विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्षाओं की स्थिति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाए सही पायी गयी तथा तैनात मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संचालित होना बताया गया।