मुजफ्फरनगर

प्रश्न पहर कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने फोन पर पूछे गए सवालों के दिए जवाब, कहा- अपराधियों से डरें नहीं, पुलिस आपके साथ है

प्रश्न पहर कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने फोन पर पूछे गए सवालों के दिए जवाब, कहा- अपराधियों से डरें नहीं, पुलिस आपके साथ है

अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.02.2023 को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्न पहर कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा फोन पर जनपदवासियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के प्रति पुलिस कोई रहम नहीं करेगी। पकड़े जाने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर भी कर रहा है। इसमें और तेजी लाई जाएगी। अपराधियों से डरें नहीं, पुलिस सदैव आपके साथ है। अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध रणनीति बनाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा। साथ ही यदि आप गाड़ी लेकर बाहर निकलते हैं तो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। रैश ड्राइविंग ना करें ताकि अन्य लोगों को परेशानी ना हो। जनपद पुलिस यातायात नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। व्यापारियों व संबंधित विभागों से संपर्क कर अतिक्रमण व कब्जे हटवाकर जाम से निपटने की कोशिश की जा रही है। शहर के मार्केटिंग कांप्लेक्स और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। किराए पर मकान देने वाले लोगो से कहा कि मकान किराए पर देने से पहले किराएदार की पूरी जानकारी प्राप्त करें, किराएदार का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। इसके अतिरिक्त जनपदवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपील करते हुए कहा कि कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या असामाजिक तत्व नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!