जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड मेवाती गैंग का 25 हजार रूपये का ईनामी व वांछित डकैत अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड मेवाती गैंग का 25 हजार रूपये का ईनामी व वांछित डकैत अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित डकैत/लूटेरे व ईनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर व थाना प्रभारी मन्सूरपुर श्री रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.02.2023 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड करीब 06 वर्षों से अपना भेष व स्थान बदल-बदल कर फरार चल रहे मेवाती गैंग के डकैत अभियुक्त व 25 हजार रूपये के ईनामिया को गणपति ढाबे के पास एनएच-58 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* सलामू उर्फ मोटा पुत्र इलियास निवासी ग्राम नई थाना बिछौर जनपद नूह, हरियाणा।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* 01 तमंचा मय 2 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त सलामू उर्फ मोटा उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 629/17 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 621/17 धारा 364,395,397,412,120बी भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 235/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
*4.* मु0अ0सं0 345/19 धारा 174ए भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 45/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 81 विकास कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2376 चन्द्रवीर थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1766 अभिलाश थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त थाना मन्सूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*