अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होगा वैक्सीनशन का महाअभियान: मंत्री विश्वास सारंग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होगा वैक्सीनशन का महाअभियान: मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में वैक्सीनशन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। इस अभियान को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि 21 जून देश और मध्य प्रदेश के इतिहास में दर्ज होने वाला दिन होगा।
सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को योग दिवस के रूप में स्थापित किया है। उन्हीं के नेतृत्व में 21 जून से पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि 21 जून को प्रदेश के करीबन 7 हजार स्थानों पर महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जाएगी।
वहीं, भोपाल में मिले कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही सेंसिटिव विषय है और पूरी तरह से रिसर्च, स्टडी व साइंटिस्ट का विषय है। विशेषज्ञ इसके बारे में विस्तृत जांच कर रहे हैं। एनसीडीसी ने बताया था कि भोपाल में कोरोना का एक नया वेरिएंट मिला है।
मंत्री सारंगी ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीज अब ठीक है। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था, साथ ही उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज भी पहले लग चुके हैं। सारंग ने कहा कि, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वैक्सीन ने अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना की टेस्टिंग में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जानी चाहिए। सारंग ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरूर हुआ होगा पर अभी खत्म नहीं हुआ है।