राष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस बोले, शिवसेना में विभाजन के लिए उद्धव की कार्य शैली जिम्मेदार

देवेंद्र फडणवीस बोले, शिवसेना में विभाजन के लिए उद्धव की कार्य शैली जिम्मेदार

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी कार्य शैली शिवसेना में विभाजन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार पर यकीन करना उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक ‘‘भूल’’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘ राजनीति में इस तरह से पीठ में छुरा घोंपने का बदला लेने के लिए यह जरूरी है कि आप लंबे समय तक जिएं।’’ महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव होने के बाद उस साल नवंबर में राजभवन में आनन-फानन में आयोजित किये गये एक समारोह में फडणवीस और पवार ने राज्य के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, पवार के सरकार से इस्तीफा देने के बाद उनकी सरकार करीब 80 घंटे ही रह पाई थी।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार फिर बने एनसीपी के अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में हालिया राजनीतिक संकट के लिए सिर्फ उद्धव को जिम्मेदार ठहराना होगा और उनकी कार्य शैली के चलते ही शिवसेना में विभाजन हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘करीब 30-40 विधायकों ने महा विकास आघाड़ी को छोड़ दिया और उन्हें (उद्धव के) इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उद्धव जी अपने भाषणों में कहा करते थे- ‘आप मेरी सरकार गिराने की कोशिश कर सकते हैं।’ मैंने कहा-‘एक दिन आपकी सरकार गिर जाएगी और आपको इसका आभास तक नहीं होगा और यही हुआ।’’ फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे ने जनादेश का मजाक उड़ाया। जब हम गठबंधन में लड़े, तो हर सभा में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम भाजपा से होंगे। उद्धव जी भी मंच पर थे और ताली बजाई थी। लेकिन जब आकांक्षाएं क्षमता से अधिक हो जाती हैं, तो लोग निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा, हमने पहले (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ी थी और आज वे बालासाहेब को जनाब बालासाहेब ठाकरे कह रहे हैं … उर्दू में एक कैलेंडर प्रकाशित कर रहे हैं। इस तरह का तुष्टिकरण शिवसेना द्वारा कभी नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़ें: 2019 में विधानसभा टिकट कटने से लेकर बिहार प्रभारी बनाए जाने तक, महाराष्ट्र के OBC नेता विनोद तावड़े पर बीजेपी ने क्यों जताया भरोसा?

फडणवीस शिवसेना के एक कार्यकर्ता द्वारा उर्दू में प्रकाशित करवाए गए एक कैलेंडर बाल ठाकरे को ‘जनाब’ कह कर संबोधित करने के लिये अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव उनके राजनीतिक विरोधी हो सकते हैं, लेकिन वे दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी उद्धव से बात कर सकता हूं, लेकिन यह मेरी गैर- राजनीतिक बातचीत होगी। हर चीज को राजनीति के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए।’’ पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें मौजूदा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद दिये जाने के पीछे साजिश होने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ध्यान महाराष्ट्र पर है, दिल्ली पर नहीं। यह सब षडयंत्र का सिद्धांत है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!