अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नगर पंचायत जानसठ में एम०आर०एफ० सेन्टर एवं डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नगर पंचायत जानसठ में एम०आर०एफ० सेन्टर एवं डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये

आज दिनांक *31-01-2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा नगर पंचायत जानसठ में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित एमआरएफ सेंटर , कूड़े के संग्रह ,परिवहन, निस्तारण तथा डोर टू डोर कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन नगर की साफ सफाई व्यवस्था आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया तथा दिशानिर्देशों के अनुरूप तैयारी करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जानसठ विनोद कुमार शुक्ला को निर्देशित किया । इस दौरान नगर पंचायत के सफाई कर्मी और सफाई नायक विकास कुमार मौजूद रहे। उन्होने कहा कि मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार तत्परता से कार्य करें तथा आगामी 1 फरवरी से पूर्ण रूप से शत प्रतिशत घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना इकट्ठा हो इस हेतु सभी कर्मचारियों की आवश्यक बैठक करके तैयारियां पूर्ण की जाये ! जन सामान्य को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों के माध्यम से डोर टू डोर संदेश प्रसारित करने हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षित कराया जाये तथा मुनादी के माध्यम से एवं कूड़ा ढोने वाले वाहनों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत वाले गाने बजा कर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जाये साथ ही लोगों से अपील है कि कूड़ा‚ कूड़ा वाहन को ही दें सड़क पर ना डालें, खाली प्लाट मे ना डालें‚ नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें