उद्योग जगत

Sun Pharma ने एक्सिजेन के तीन ब्रांड का अधिग्रहण किया

Sun Pharma ने एक्सिजेन के तीन ब्रांड का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली। फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई स्थित एक्सिजेन हॉस्पिटल केयर से तीन एंटी-इंफ्लेमेटरी ब्रांड का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस करार के तहत सन फार्मा ने डिस्परजाइम, डिस्परजाइम-सीडी और फ्लोगम का अधिग्रहण किया है।

इन सभी ब्रांड को भारत के औषधि महानियंत्रक ने दांत के इलाज और मामूली सर्जरी कराने वाले मरीजों को देने के लिए मंजूरी दी है। इस बयान में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। एक्सिजेन ने 2013 में इन ब्रांड का भारत में पंजीयन करवाया था और बाजार में उतारा था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!