मुजफ्फरनगर — किराएदार ने 50 लाख के फर्जी कागजात बनाकर मकान पर किया कब्जा,पुलिस ने मां-बेटे पर धोखाधड़ी का केस किया दर्ज
मुजफ्फरनगर -- किराएदार ने 50 लाख के फर्जी कागजात बनाकर मकान पर किया कब्जा,पुलिस ने मां-बेटे पर धोखाधड़ी का केस किया दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर में 4 साल से किराएदार ने 50 लाख रुपए के कागजात बनाकर मकान पर कब्जा कर लिया। मकान मालिक श्री रामधन की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाट कॉलोनी निवासी रामधन ने मामला दर्ज कराकर बताया कि 4 साल पहले उसने किराएदार को अपने घर में रखा था, लेकिन वह मकान खाली नहीं कर रही है. . उनकी किराएदार योगेश पत्नी कवींद्र और उनके बेटे अक्षित ने 50-50 रुपए के स्टांप पर फर्जी नोटरी तैयार की है। जिस अधिवक्ता के हस्ताक्षर नोटरी पर है उसकी 2018 में मौत हो चुकी है। 2015 की नोटरी में गवाहों के सामने 50 लाख दिखाया गया है। रामधन ने बताया कि इतनी बड़ी रकम बिना रजिस्ट्रेशन के कोई किसी को नहीं देता है। आरोप है कि उसके मकान पर कब्जा करने के लिए फर्जी कागजात तैयार किए गए हैं। मामले की सुनवाई सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में भी चल रही है। इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने श्रीमती योगेश पत्नी कवींद्र व उसके बेटे अक्षित के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी कागजात तैयार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला योगेश अपने पति से अलग रहती है व कुछ दिन पूर्व ही उक्त महिला ने मकानमालिक पर दबाव बनाने के लिए छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज कराया था