ब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर–थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा शातिर सटोरियो की सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा ,गत्ता,कलम व नगदी सहित गिरफ्तारी

जनपद मुजफ्फरनगर--थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा शातिर सटोरियो की सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा ,गत्ता,कलम व नगदी सहित गिरफ्तारी

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टी के द्वारा दिनांक 21.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर बाल्मीकि बस्ती गहराबाग से अभियुक्त-1.नीटू पुत्र सतपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती गहराबाग, थाना को0नगर,मु0नगर व 02.अमन पुत्र चमन निवासी म0न0-188/2 शाकुम्भरी माता मन्दिर के पास आबकारी थाना को0नगर,मु0नगर को मकान को जुआ घर के रुप में प्रयोग करते हुए अवैध सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से सट्टा पर्चा,गत्ता,पैन,मोबाईल फोन व नगद 3460 रुपये नगद बरामद हुए । अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
01.नीटू पुत्र सतपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती गहराबाग, थाना को0नगर,मु0नगर ।
02.अमन पुत्र चमन निवासी म0न0-188/2 शाकुम्भरी माता मन्दिर के पास आबकारी थाना को0नगर,मु0नगर ।

*बरामदगी का विवरणः–*
सट्टा पर्चा,गत्ता,पैन,मोबाईल फोन व नगद 3460 रुपये

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
1. उ0नि0 श्री अखिल चौधरी
2. है0का0 621 पिन्टू गुर्जर
3. का0 155 पंकज शर्मा
4. का0 1365 यश कुमार

*अभियोग के विवेचक–*
उ0नि0श्री जयपाल सिंह

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!