उद्योग जगत
हैवेल्स इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत घटा
हैवेल्स इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली। बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ समाप्त दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत घटकर 283.52 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल की ऊंची कीमतों से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 305.82 करोड़ रुपये एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
हैवेल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 3,664.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,127.57 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कच्चे माल और कलपुर्जों पर उसका खर्च बढ़कर 2,321.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,089.59 करोड़ रुपये रहा था।