उद्योग जगत

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 169 अंक बढ़ा; फिर भी निवेशकों को 10 खरब रुपये का हुआ घाटा

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 169 अंक बढ़ा; फिर भी निवेशकों को 10 खरब रुपये का हुआ घाटा

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 30 जनवरी को काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स एक समय करीब 600 अंक तक नीचे लुढ़क गया था।

हालांकि आखिरी कुछ घंटों में तेजड़ियों की वापसी से बाजार संभला और दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बदं हुए। आईटी और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर में आज सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में भी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर पावर, यूटिलिटीज और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के चलते निवेशकों को आज भी कारोबार में 10 खरब रुपये यानी करीब 1 लाख करोड़ का नुकसान सहना पड़ा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 169.51 अंक या 0.29% बढ़कर 59,500.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 44.60 अंक या 0.25% चढ़कर 17,648.95 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों को 1.03 लाख करोड़ का भारी नुकसान BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 30 जनवरी को घटकर 268.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 27 जनवरी को 269.65 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.03 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 1.03 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए।

इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 4.61 फीसदी तेजी देखने को मिली। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), एनटीपीसी (NTPC) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 1.85% से लेकर 4.61% की तेजी के साथ बंद हुए। घाटे में नहीं LIC, अडानी ग्रुप में निवेश कर ₹26,000 करोड़ के मुनाफे में है बीमा कंपनीसेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के 13 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 3.38% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), लर्सन एंड टुब्रो (L&T), टाटा स्टील (Tata Steel) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी आज 1.55 फीसदी से लेकर 2.56 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

2,029 शेयर आज गिरावट के साथ हुए बंद ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,763 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला।

इसमें से 1,567 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,029 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 167 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!