Havells India को एकीकृत भंडारण, परिवहन समाधान मुहैया कराएगी डेल्हीवेरी
Havells India को एकीकृत भंडारण, परिवहन समाधान मुहैया कराएगी डेल्हीवेरी

नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डेल्हीवेरी ने हैवेल्स इंडिया को एकीकृत भंडारण और परिवहन समाधान मुहैया कराने के लिए करार किया है। डेल्हीवेरी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी। डेल्हीवेरी ने कहा कि उसे हैवेल्स इंडिया से पश्चिमी क्षेत्र में एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला समाधान का अनुबंध मिला है। डेल्हीवेरी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी संदीप बरासिया ने कहा, ‘‘हम हैवेल्स की आपूर्ति श्रृंखला में बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए एक भरोसेमंद भागीदार बनकर काफी खुश हैं।’’
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में डेल्हीवेरी को 89.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 399.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पहली तिमाही में सेवाओं से कंपनी की आमदनी 11 प्रतिशत बढ़कर 1,930 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।