उत्तर प्रदेश
मुज़फ्फरनगर दंगा 2013–भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 6 आरोपी हुए कोर्ट में पेश,आज भी नही तय हो सके आरोप
मुज़फ्फरनगर दंगा 2013--भड़काऊ भाषण के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 6 आरोपी हुए कोर्ट में पेश,आज भी नही तय हो सके आरोप

सन 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को लेकर कादिर राणा सहित छह आरोपी कोर्ट में पेश किए गए लेकिन आरोप तय नहीं हो पाए, उस दौरान खालापार जलसे में भड़काऊ भाषण के मामले में बचाव पक्ष के वकील अमजद अली ने अर्ज़ी दाखिल कर बताया कि विशेष अदालत के आदेश के विरुद्ध ज़िला ज़ज़ की अदालत में रिविज़न दाखिल किया है, जो एडमिट हो चुका है, अस्थग्न आदेश दाखिल करने के लिए इस मे सुनवाई स्थगित की जाए
विशेष अदालत के ज़ज़ मयंक जायसवाल ने सुनवाई 19 जनवरी तक स्थगित कर दी।
कोर्ट में पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सभासद असद जमा, सुल्तान, मशीर , नोशद, अहसान सहित 6 आरोपी कोर्ट में पेश हए। जबकि पूर्व सांसद सईदुज़्ज़मा, सलमान सईद, मौलाना जमील व पूर्व विधायक नूर सलीम कोर्ट में पेश नही हुए। उनकी और से हाज़री माफी की अर्ज़ी दी गई