उत्तर प्रदेशदेशमुजफ्फरनगर
फोटो खिंचवाने में मस्त लोग नहीं देख रहे तिरंगा सीधा है या उल्टा, वीडियो वायरल👇
फोटो खिंचवाने में मस्त लोग नहीं देख रहे तिरंगा सीधा है या उल्टा, वीडियो वायरल 👇

सभी जगह आजादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं, और सभी तिरंगे की प्रभात फेरी के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रम में पूरे देशभक्ति के जज्बे के साथ लगे हुए हैं, वही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जोकि वीडियो में आप देख सकते हैं छोटे-छोटे बच्चे भी तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष कर रहे हैं लेकिन सदर तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन कृष्ण पाल सिंह उल्टा तिरंगा लेकर फोटो खिंचवाने में मस्त है, जिसको देखकर लगता है कि पहले इन लोगों को तिरंगा महोत्सव से पहले तिरंगे को सही से पकड़ना सिखाना पड़ेगा तब तिरंगा महोत्सव का महत्व कुछ इस तरह लोगों के लिए जभी मायने होगा, अन्यथा इस तरह के कुछ लोग देश के मान सम्मान को भी ठेस पहुंचा रहे हैं कि जिन लोगों को तिरंगे को सही से पकड़ने का भी नहीं पता वह कैसे इस देश में कुछ कार्य कर पाएंगे *हिंदुस्तान लाइव टुडे*