राष्ट्रीय

बेटे ने कहा- पापा के सारे रुपये दे दो, इसके बाद झगड़ाकर जहर खाकर दी जान; मां ने की थी लव मैरिज इसलिए था नाराज

बेटे ने कहा- पापा के सारे रुपये दे दो, इसके बाद झगड़ाकर जहर खाकर दी जान; मां ने की थी लव मैरिज इसलिए था नाराज

बेटे ने कहा- पापा के सारे रुपये दे दो, इसके बाद झगड़ाकर जहर खाकर दी जान; मां ने की थी लव मैरिज इसलिए था नाराज

सुरेंद्र की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है।
सुरेंद्र अपनी मां की लव मैरिज से नाराज था और बहनों की शादी को लेकर चिंतित था। हालांकि सुरेंद्र के दादा ने हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। बताया गया कि सुरेंद्र की मां का तीन साल से एक अंतरजातीय युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हाईस्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक सुरेंद्र अपनी मां की लव मैरिज से नाराज था और बहनों की शादी को लेकर चिंतित था। हालांकि, सुरेंद्र के दादा ने हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। बताया गया कि सुरेंद्र की मां का तीन साल से एक अंतरजातीय युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके साथ उसने लव मैरिज की थी। सुरेंद्र की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है।

थाना टोड़ी फतेहपुर के ग्राम लिधौरा निवासी सीताराम पाल ने बताया कि उसका पुत्र बिहारी लाल मऊरानीपुर में रहता था। लगभग 10 वर्ष पहले उसकी मृत्यु हो गई थी। बहू ऊषा और उसकी 2 पुत्री और 1 पुत्र के साथ मऊरानीपुर में रह रही थी। इस दौरान मथुपुरा निवासी एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। उनके बीच में लगभग 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 3 माह पहले बहू घर से चली गई थी और प्रेमी के साथ रहने लगी।

मां के प्रेम संबंध से सुरेंद्र खफा था

सीताराम ने बताया कि मां के प्रेम संबंध से सुरेंद्र खफा था और बहू को समझाता था कि यदि वह दूसरी जाति के व्यक्ति से सम्बन्ध रखेगी तो बहनों की शादी में दिक्कत आएगी। सीताराम ने बताया कि लगभग 15 दिन से दोनों नातिन उनके पास रह रही थी, जबकि नाती सुरेंद्र मऊरानीपुर में अपनी बुआ के घर पर था। शनिवार को वह गांव आ रहा था, तो मां के फोन करने पर वह रास्ते से लौट गया था। बहन ने फोन लगाया तो बताया कि मां ने बुलाया है। थोड़ी देर बाद फिर से फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ।

इसके बाद बुआ के बच्चों को मोबाइल फोन से सूचना दी, जिस पर वह घर गए तो सुरेंद्र कमरे में बेसुध पड़ा था। पास में जहर की डिब्बी पड़ी थी। उसको उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। दादा सीताराम ने नाती सुरेंद्र की मौत को हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुत्र की मौत की खबर पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मां
बेटे की मौत की खबर लगते ही ऊषा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। उसने कहा कि बच्चों के भरण-पोषण के लिए वह बाहर काम पर जाती थी। 3 साल पहले एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गए। यह बात बच्चों को पता थी। शनिवार को वह अपने प्रेमी के साथ मथुपुरा गांव में थी। तभी बेटा सुरेंद्र आया और बोला पापा के सारे रुपए दो। इस पर उसने कहा कि जब जरूरत होगी, तब दे देंगे। इसके बाद वह होने वाले पति से झगड़ा करने लगा और फिर चला गया। वह अपने होने वाले पति के साथ चली गई और शादी कर ली। इसके बाद उसको पता चला कि पुत्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!