धोखाधडी कर 02 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये 10,55,531/- रुपये साइबर सैल मुजफ्फरनगर ने कराये वापस
धोखाधडी कर 02 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये 10,55,531/- रुपये साइबर सैल मुजफ्फरनगर ने कराये वापस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में साइबर सैल मुजफ्फरनगर द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतरित करायी गयी थी।
*1)* आवेदक श्री नितेश मल्होत्रा पुत्र अनिल मल्होत्रा निवासी परीक्षा कालोनी जनपद झांसी द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके व उनके परिचितो के खाते से ऑनलाईन फ्रॉड कर 05 लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (05 लाख 15 हजार रुपये) को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
*2)* आवेदक श्री अतुल कुमार जैन पुत्र जेपी जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 05 लाख 40 हजार 531 रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (05 लाख 40 हजार 531 रुपये) को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*