महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर किया गया निस्तारण
महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई नियमित रूप से की जा रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ0 नेहा शर्मा के नेतृत्व में डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है।
डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता को समझते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में 08 शिकायते आज *दिनांक 10.01.2023* को सुनी गई, जिसमें 01 शिकायत में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी जिसके उपरान्त उक्त शिकायत को खुशहाल परिवार के रूप में निस्तारित की गई एवं 01 शिकायत में नोटिस की कार्यवाही अमल में लायी गयी। शेष शिकायतों में काउंसलिंग हेतु अग्रिम तारीख दे दी गई।
मौके पर डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक सरिता रानी एवं धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें