उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नहीं रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश
उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, नहीं रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि वह शनिवार को नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुई थीं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष की नेता (एलओपी) इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इंदिरा हृदयेश (7 अप्रैल 1941 – 13 जून 2021) एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता, विधायक और साथ ही भारत में उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता थीं। वह 2012 के उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में हल्द्वानी निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थीं। वह उत्तराखंड 2012 से 2017 तक उत्तराखंड सरकार में हरीश रावत के तहत संसदीय कार्य, उच्च शिक्षा और योजना मंत्री थीं। इंदिरा हृदयेश का निधन 13 जून को दिल्ली के उत्तराखंड भवन में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ।