ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
साइबर हेल्प सेन्टर ने 24 घण्टे के अन्दर वापस कराये 46 हजार रुपये”
साइबर हेल्प सेन्टर ने 24 घण्टे के अन्दर वापस कराये 46 हजार रुपये"

अवगत कराना है कि दिनांक 09.06.2021 को वादी श्री हरेन्द्र कुमार निवासी गांधी नगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होने फोन पे के माध्यम से पेमेन्ट की थी परन्तु पेमेन्ट असफल रही, पैसे भी अकाउन्ट से कट गये, कस्टमर केयर से वार्ता की गयी तो कुछ समय पश्चात ज्ञात हुआ कि *साइबर ठगों द्वारा फोन पे कस्टमर केयर बनकर उनके 46 हजार रुपये हस्तांतरित करा लिये गये है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फोन पे अधिकारियों से वार्ता कर 46 हजार रुपयों को होल्ड पर डलवाया गया तथा 24 घण्टे के अन्दर वादी के रुपये अकाउन्ट में वापस कराये गये*।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस