*राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विकास भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया*
*राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विकास भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया*


दिनांक 27.12.2025 को मा0 राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार), द्वारा विकास भवन में जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निर्वाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपरजिलाधिकारी(प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। महोदय द्वारा सर्वप्रथम जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा जनपद की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई तथा अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं विभागीय समन्वय को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री ने कहा कि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा एवं सुविधाओं को सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, जिससे जनपद में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे। गोष्ठी के उपरांत अधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया, जिस पर माननीय मंत्री द्वारा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किए गए।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*
