ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
सिविल लाईन थाना पुलिस लगातार वांछितों को भेज रही जेल
सिविल लाईन थाना पुलिस लगातार वांछितों को भेज रही जेल

मुजफ्फरनगर।सिविल लाईन थाना परभरी उम्मेद कुमार व एसएसआई रामबीर सिंह एवं उनकी टीम ने लगातार वांछितों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं।आज भी थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाँछित अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए चौकी प्रभारी कच्ची सड़क सुनील नागर व आरक्षी दीपक कुमार ने एक वांछित आरोपी
अजीत कुमार पुत्र राजकुमार निवासी आनंद पुरी थाना सिविल लाइन को पकड़ कर जेल भेजा हैं विदित हो कि वांछित आरोपी अजीत कुमार
थाना हाजा के मु0आ0स0 93/21 धारा420/354/387/504/506 IPC के वाँछित चल रहा था जिसकी तलाश थाना सिविल लाइन पुलिस को थी जिसको आज पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजने में कामयाबी पाई हैं।