ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 7,000/- रुपये”
"साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 7,000/- रुपये"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आवेदक श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री महीपाल नि0 शेरनगर थाना नई मण्डी मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि *अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परीचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर* उनके खाते से 7,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *तीन पत्ती स्टार को फ्राड से अवगत कराकर रुपये 7,000/- की* सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
*आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।*
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*