ब्रेकिंग न्यूज़

देह व्यापार में लिप्त पिता-पुत्र-बहू सहित 10 गिरफ्तार, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से होगी कस्टमरों की तलाश

देह व्यापार में लिप्त पिता-पुत्र-बहू सहित 10 गिरफ्तार, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से होगी कस्टमरों की तलाश

मध्य प्रदेश के जबलपुर में देह व्यापार का भांडाफोड़ किया गया है। देह व्यापार के लिए मुंबई तथा नागपुर से युवतियों को बुलाया गया था। अब इस धंधे में लिप्त ग्राहकों की तलाश की जा रही है। इसके लिए बहू के मोबाइल की ऑनलाइन पेमेंट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में देह व्यापार का भांडाफोड़ किया गया है। संजीवनी नगर पुलिस ने गत रात जसूजा सिटी धन्वंतरि नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर देह व्यापार करवाने वाले पिता-पुत्र-बहू सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के लिए मुंबई तथा नागपुर से युवतियों को बुलाया गया था। अब इस धंधे में लिप्त ग्राहकों की तलाश की जा रही है। इसके लिए बहू के मोबाइल की ऑनलाइन पेमेंट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर के अनुसार धन्वंतरि नगर जसूजा सिटी स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार संचालित होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। पुलिस कर्मी को हस्ताक्षर युक्त पांच सौ रुपये के दो नोट दिए गए थे। पुलिसकर्मी घर के अंदर गया तो कृष्ण कुमार दुबे पलंग में बैठा मिला। उसे साथ बेटा सुनील कुमार दुबे, बहू तथा तीन अन्य लोग बैठे हुए थे। एक हजार रुपये में सौदा तय होने के बाद निर्धारित योजना के तहत पुलिस कर्मी ने टीम को मिस्ड कॉल किया। टीम ने तुरंत दबिश दी तो दो अलग-अलग कमरे में दो युवती व दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

दो युवती मुंबई व नागपुर की निवासी थी, जिन्हें देह व्यापार के लिए जबलपुर बुलाया गया था। तलाशी लेने पर वृद्ध के पास दो हजार रुपये मिले, जिसमें से पांच-पांच सौ के दो हस्ताक्षर युक्त नोट थे। बहू के पास एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि कई ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करते थे। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में माध्यम से अन्य ग्राहकों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस ने सभी आरेापियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!