मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित हुआ उपज की त्रैमासिक पत्रिका उपज सन्देश का विमोचन

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित हुआ उपज की त्रैमासिक पत्रिका उपज सन्देश का विमोचन

मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की जनपद मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हाल में प्रदेश संगठन की त्रैमासिक पत्रिका उपज सन्देश का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, प्रसिद्ध नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व योगाचार्य डा.एम के तनेजा, वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फलकुमार पँवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि उपज की यह पत्रिका समाज में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेगी और पत्रिका के द्वारा समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका का सकारात्मक रूप से निर्वहन करना चाहिए। समाज में होने वाले बुरे व अच्छे कार्यों को प्रकाशित कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर अपने पत्रकारिता के कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उपज संगठन के पत्रकार साथियों को जनपद में सकारत्मक रूप रूप से सभी पत्रकारों को जोड़ कर एकता को मजबूत करना चाहिए।मैने भी अपना जीवन पत्रकारिता व अधिवक्ता के रूप में कार्य शुरू किया था।यह राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जोकि काफी पुराना और सक्रिय संगठन है जो पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रहता है। पूर्व में भी मुझे उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के कार्यक्रमो में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। और आज भी उन्हें उपज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि उपज की यह पत्रिका एक अच्छी पत्रिका है जोकि समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगी।
डा.एम के तनेजा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपज की यह पत्रिका समाज एवं पत्रकारों को जागरूक करते हुए एक सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेगी।
वरिष्ठ पत्रकार एवं किसान चिंतक कमल मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपज परिवार को मेरी ओर से इस पत्रिका के प्रकाशन पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई। और मैं आशा करता हूं कि यह पत्रिका अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करते हुए एक नए आयाम को प्राप्त करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. फलकुमार पवार ने कहा कि संगठन के आला पदाधिकारियो के निर्णय के बाद पत्रिका का का प्रकाशन आरंभ किया गया हैं यह पहला अंक हैं यह पत्रिका देश व प्रदेश में अपना अलग आयाम स्थापित करने के साथ ही शासन,प्रसाशन के बीच सन्देश वाहक के रूप में पत्रकारों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथियों का मोतियों की माला पहना कर भव्य अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकार साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। विमोचन कार्यक्रम में रमेश बालियान,अमजद रजा, भारत वीर, डा.एमए तोमर,शरद शर्मा शोकीन अली,सोनू कुमार वर्मा, सचिन धवन, विनोद वत्स, इसरार त्यागी मोहम्मद अरशद आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!