मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल पर नगर पालिका का लाखों रुपए बकाया, वसूली के लिए पालिका का सख्त रूख*

*मुजफ्फरनगर भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल पर नगर पालिका का लाखों रुपए बकाया, वसूली के लिए पालिका का सख्त रूख*

नगरपालिका परिषद् की आय बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिये जा रहे हैं, इनमें व्यवसायिक लाइसेंस के दायरे को बढ़ाया गया है, तो वहीं सीमा विस्तार में मिले नये क्षेत्र में भी टैक्स निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में अब अपने प्रभाव और रसूखों के कारण पालिका का टैक्स चुकाने में ना नुकुर करने वालों पर पालिका प्रशासन ने नजर टेढ़ी कर ली है। पालिका के टैक्स विभाग की ओर से 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकायादारों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची बना ली है। इनमें हॉस्पिटल, मॉल, व्यवसायिक और आवासीय भवन शामिल हैं। अब इन बकायादारों को डिमांड नोटिस भेजने की तैयारी है। इनमें पालिका की सूची में सबसे बड़ा बकायादार जिले के एक बड़े घराने के व्यवसायिक भवन ग्रांड प्लाजा मॉल को बताया गया है। इस मॉल पर पालिका के टैक्स के रूप में करीब 15 लाख रुपये बकाया चल रहे हैं, इसके साथ ही दस बड़े बकायादारों पर ही 28 लाख रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया है, जो कई साल से पालिका का टैक्स ही नहीं चुका पा रहे थे। अब उनसे राजस्व वसूली के लिए पालिका ने सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है। टैक्स न चुकाने पर इन बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जा सकती है।

पालिका के टैक्स विभाग में 50 हजार या इससे अधिक का टैक्स नहीं चुकाने वाले करदाताओं की सूची तैयार कर ली गयी है। इनमें खालापार, गांधी कालोनी, द्वारकापुरी, केवलपुरी के लोग शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार भोपा रोड द्वारकापुरी स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल का संचालन करने वाले एएसजे डवलपर्स नगर पालिका परिषद् के करदाताओं में सबसे बड़ा बकायादार बना नजर आया है। एएसजे डवलपर्स पर पालिका के हाउस और वाटर टैक्स के रूप में 14 लाख 89 हजार 628 रुपये बकाया हैं। एएसजे डवलपर्स के तहत जिले के बड़े औद्योगिक परिवार और लैंडलॉर्ड आलोक स्वरूप व अनिल स्वरूप द्वारा ग्रांड प्लाजा मॉल चलाया जा रहा है। इनके साथ ही बकायादारों की सूची में उनकी माता सुरेन्द्रा रानी पत्नी स्व. विनोद सिंह, आलोक स्वरूप व अनिल स्वरूप पुत्रगण विनोद सिंह निवासी 246 द्वारकापुरी पर भी टैक्स के रूप में 53610 बकाया है।

इनके अलावा नसीम पुत्र मकसूद अहमद निवासी खालापार पर 4.66 लाख, शकुन्तला देवी पत्नी सुखवीर सिंह निवासी खालापार पर 2 लाख 63 हजार 214, गांधी कालोनी निवासी इन्द्रा रानी पत्नी सुभाष चन्द आदि पर 01 लाख 87 हजार, द्वारकापुरी स्थित ग्रेवाल जनरल हॉस्पिटल प्रा.लि. पर 01 लाख 72 हजार 868, हनीफ पुत्र बुन्दू निवासी दक्षिणी खालापार पर 68746, केवलपुरी निवासी रईसा पत्नी शौकत 63712, पदम सिंह पुत्र करता राम आदि निवासी खालापार पर 71416 रुपये टैक्स के रूप में बकाया हैं। इनके साथ ही अन्य बकायादारों को सूचीबद्ध करते हुए उनके खिलाफ रिकवरी की कार्यवाही करने के लिए कदम बढ़ाया गया है। इन दस बकायादारों से नगरपालिका परिषद् को हाउस और वाटर टैक्स के रूप में 28 लाख 87 हजार 52 रुपये की वसूली करनी है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि पालिका के टैक्स को नहीं चुकाने वाले बड़े बकायादारों की सूची बनाई गई है। 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले करदाताओं को सूचीबद्ध किया गया है। आगामी एक दो दिनों में इनको टैक्स विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए डिमांड नोटिस जारी किये जा रहे हैं। इसमें इनको टैक्स नहीं चुकाने का कारण सहित जवाब देने और बकाया टैक्स की राशि का भुगतान करने के लिए 15 दिन का समय दिया जायेगा। इस अवधि में यदि कोई बकायादार करदाता नोटिस का जवाब नहीं देता और न ही बकाया राशि को जमा कराता है तो उसके खिलाफ पालिका प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!