“”सभी का स्वास्थ्य होगा अब बेहतर”” — मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ पहला डाइट न्यूट्रीप्लेनेट व हेल्थ वैलनेस सेंटर
""सभी का स्वास्थ्य होगा अब बेहतर"" -- मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ पहला डाइट न्यूट्रीप्लेनेट व हेल्थ वैलनेस सेंटर

मुजफ्फरनगर में शुरू हो गया है पहला डाइट न्यूट्री क्लिनिक एंड हेल्थ वेलनेस सेंटर (चौधरी चरण सिंह मार्केट महावीर चौक मुजफ्फरनगर) जिसमे अब किसी को न्यूट्रीशन, बेहतर डाइट और स्वास्थ्य की सजगता के लिए परामर्श करने के लिए मुजफ्फरनगर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब मुजफ्फरनगर में ही
हर बिमारी की डाइट बताई जाएगी कि किस बिमारी में क्या डाइट कितनी और कैसे लेने हैं.वजन ज्यादा या वजन कम होना, बच्चों की अच्छी डाइट और अच्छा मानसिक और शारीरिक विकास आदि हर बीमारी, अच्छी डाइट के लिए मिले,
योग्य वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियां और अच्छी डाइट के बारे में परामर्श दिया जाएगा ,जो आप को तनाव मुक्त रखेगा, बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है इसलिए डाइटिशियन आयुषी अग्रवाल से संपर्क कर अपने स्वास्थ्य के लिए जाने बेहतर डाइट प्लान
Time 11am-5pm
Sunday Closed
First Diet Nutri Clinic & Health Wellness Center (Chowdhary Charan Singh Market Mahaveer Chowk Muzaffarnagar) has started in Muzaffarnagar in which now one need not go outside Muzaffarnagar for consultation for nutrition, better diet and health awareness. Now in Muzaffarnagar
Diet for every disease told It will be known that in which disease, what diet, how much and how to take it. For every disease, good diet, etc
Ayushi Aggarwal, a qualified senior dietician, will be given all the health related information and advice about a good diet to maintain health, which will keep you stress free, it is very important to stay healthy to prevent diseases in the changing season.That’s why by contacting dietician Ayushi Agarwal, know better diet plan for your health.