पुलिस ने जंगल में ईख के खेत मे अवैध शराब की भट्टी चलाते रंगे हाथ पकड़े 3 आरोपी
पुलिस ने जंगल में ईख के खेत मे अवैध शराब की भट्टी चलाते रंगे हाथ पकड़े 3 आरोपी

चरथावल/मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जनपद में नगर निकाय चुनाव एवं खतौली उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र-0नि0 राकेश कुमार शर्मा थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया एवं उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने ग्राम पावटी से अवैध शराब भट्टी जब्त करते हुए 3 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब, 25 लीटर अपमिश्रित शराब, 450 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।वही एसडीएम सदर परमानन्द झाँ ने भी थाने पहुंचकर आरोपियों से अवैध शराब बनाने की विधि पूछने के साथ-साथ सराहनीय कार्य करने वाली टीम की प्रशंसा की।