नईमण्डी पुलिस द्वारा श्रीराम कालेज मे हुए हंगामे व फायरिंग की घटना मे शामिल 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व 01 किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद
नईमण्डी पुलिस द्वारा श्रीराम कालेज मे हुए हंगामे व फायरिंग की घटना मे शामिल 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व 01 किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद

मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा श्रीराम कालेज मे हुए हंगामे व फायरिगं की घटना मे प्रकाश में आए 04 अभियुक्तगण को घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्रों सहित एटूजेड टी प्वाईट से सुजडू अंडर पास को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा 01 किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 23-12-22 को थानाक्षेत्र नई मण्डी स्थित श्रीराम कालेज के सहायक अध्यापक/चीफ प्रोक्टर अमरदीप शर्मा द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा कालेज परिसर में घुसकर उनसे मारपीट की गयी तथा अपशब्द कहे गये, साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई। इस सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 424/22 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 336, 307, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतू 02 टीमो का गठन किया गया था। आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयास से उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा प्रकाश में आये/घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त्रगण का नाम/पताः*.
*1.* हर्षित पुत्र पवन नि0 म0न0 947 रामपुरी थाना को0नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* विवेक त्यागी पुत्र श्री सुरेश कुमार नि0 म0न0 779ध्5 जनकपुरी गली न0 3 मुजफ्फरनगर।
*3.* अजय प्रताप उर्फ टीनू पुत्र शेर सिहं नि0 सिमलाना थाना बडगांव जिला सहारनपुर।
*4.* शिवतवर उर्फ रितिक पुत्र पवन सिहं नि0 पूर्वी बाजार थाना सरसावा जिला सहारनपुर।
*बरामदगी का विवरणः*.
*1.* 02 तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर। (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नामः*
*1.* प्रभारी निरी0 श्री महावीर सिहं चौहान थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 धर्मराज यादव थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 348 तेजवीर सिहं थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 318 सुशील थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर
*नोट-* उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है, शीघ्र ही घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।