स्वास्थय

Covid 19 की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने की बैठक, सतर्क रहने के दिए निर्देश

Covid 19 की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने की बैठक, सतर्क रहने के दिए निर्देश

|
Covid 19 की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने की बैठक, सतर्क रहने के दिए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चीन में कोरोना विस्फोट के बाद यहां भी समीक्षा बैठक ली है। स्वास्थ्य मंत्री की ये उच्च स्तरीय बैठक है जिसमें कोरोना की स्थिति के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा। इस बैठक में विशेषज्ञ और अधिकारी मौजूद रहे।

अमेरिका, चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस इजाफे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने उच्चस्तरीय बैठक ली है। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सरकार अब एक्शन मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है इसलिए ऐहतियात बरतनी काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।

इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि खांसी जुकाम सर्दी के मौसम में होता ही है, ऐसे में पैनिक होने की जरुरत नहीं है। वायरस की जांच के लिए टेस्ट कराना होगा। प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए भी अपील की जाएगी। पैंडेमिक की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एहतियात खुराक लेने की अपील की जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर एक्शन में सरकार है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि सरकार सतर्क है। बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है।

ये दिए सुझाव
– मास्क लगाने को लेकर चर्चा की गई है।
– सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरुरी है।
– सीनियर सीटिजन और बीमारों के लिए एहतियात बरतना काफी अहम है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!