मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर भाजपा नगर निकायों में अध्यक्ष और सभासद के लिए टिकट मांगने वालों की है लंबी लाइन

मुजफ्फरनगर भाजपा नगर निकायों में अध्यक्ष और सभासद के लिए टिकट मांगने वालों की है लंबी लाइन

भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सभी लोग जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को अपना बायोडाटा दे रहे हैं। अब तक अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा आवेदन मुजफ्फरनगर शहर के लिए आए हैं। यहां 25 भाजपा नेता चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं। खतौली में चेयरमैन के लिए चार, शाहपुर में तीन, बुढ़ाना में तीन, पुरकाजी में एक, जानसठ में चार, मीरापुर में चार, सिसौली में तीन, भौकरहेड़ी में तीन भाजपा नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगा है। एक मात्र चरथावल ही ऐसी नगर पंचायत है, जहां से अध्यक्ष के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है।
शहर में चेयरमैन पद के लिए दावेदारों में खुद जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी शामिल है। इनके अलावा ब्राह्मण समाज से पुनीत वशिष्ठ, श्रीभगवान शर्मा, अरविंद राज शर्मा, अमित वत्स, शरद शर्मा आदि टिकट मांग रहे हैं। और भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार माने जाने वाले शलभ कौशिक एडवोकेट भी इस बार मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पद के लिए चुनावी मैदान में तैयार है पंजाबी समाज से अशोक बाटला, कुशपुरी, वैश्य समाज से संजय अग्रवाल, श्रीमोहन तायल कुलदीप गोयल, सचिन सिंघल, गौरव स्वरूप, सुनील सिंघल, संजय गर्ग, राजीव गर्ग आदि टिकट मांग रहे हैं। विश्वकर्मा समाज से जगदीश पांचाल ने टिकट मांगा है। इनके अलावा अन्य कई दावेदार है। वहीं शाहपुर से परमेश् सैनी, उमेश मित्तल और एक अन्य ने अपना आवेदन दिया है।

जानसठ से वर्तमान चेयरमैन प्रवेद्र भड़ाना, रजनीश सैनी सहित दो अन्य ने अपना आवेदन दिया है। भौकरहेड़ी से जोगेंद्र वर्मा और तीन अन्य ने भी अपना आवेदन दिया है।

जिले में चरथावल एक मात्र नगर पंचायत है, जहां भाजपा के टिकट पर चेयरमैन के लिए एक भी आवेदन अब तक सामने नहीं आया है। यहां के हिंदू प्रत्याशी मुस्लिम वोट प्राप्त करने के लिए भाजपा का सिंबल नहीं लेते हैं। कस्बे में कुल आबादी में मुस्लिम अधिक हैं।

सभी दस निकायों में अध्यक्ष के साथ सभासद के लिए भी भाजपा से टिकट मांगने वालों की कतार है। मुजफ्फरनगर शहर में मुस्लिम बस्तियों को छोड़कर प्रत्येक वार्ड पर चार से छह दावेदार हैं। इसी तरह अन्य कस्बों में भी वार्ड सभासद के लिए कई-कई दावेदार हैं। सभासद का टिकट जिला स्तर पर ही फाइनल होगा

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!