राष्ट्रीय

Gujarat । प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए PM Modi, जानें इसकी खासियत

Gujarat । प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए PM Modi, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक प्रमुख स्वामी महाराज एक मार्गदर्शक और गुरु थे, जिन्होंने भारत और दुनिया भर में अनगिनत लोगों के जीवन को प्रेरित किया तथा एक महान आध्यात्मिक गुरु के रूप में उन्हें व्यापक रूप से सम्मान और सराहना मिली। आपको बता दें कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। 1 वर्ष तक चलने वाला यह उत्सव है जो कि 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 15 जनवरी 2023 तक अहमदाबाद में चलेगा।

इस आयोजन के लिए अहमदाबाद के भीतर एक पूरा शहर बसा लिया गया। दावा किया जा रहा है कि 600 एकड़ जमीन दान की हुई है, वहीं पर यह महोत्सव आयोजन किया जा रहा है। निर्माण किया गया कार्य भी दान के पैसे से ही है। इसमें मजदूरी करने वाले ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों और अरबों में है। कार्यक्रम स्थल को पूरा भव्य बनाया गया है। इस काम को करने में 2 महीने तक 50000 से ज्यादा लोग शामिल रहे। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की स्थापना 1907 में शास्त्रीजी महाराज ने की थी। बीएपीएस का उद्देश्य विश्वास, एकता और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को संरक्षित करना है और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों को पूरा करना है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!