ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों की नजर पैरालंपिक पर, जानिए कब से हो रहा शुरू और कौन लाएगा मेडल

ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों की नजर पैरालंपिक पर, जानिए कब से हो रहा शुरू और कौन लाएगा मेडल

ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों की नजर पैरालंपिक पर, जानिए कब से हो रहा शुरू और कौन लाएगा मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 समाप्त हो गया है। इस बार के टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल हासिल की जिसमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल था। इन सबके बीच खेल प्रेमियों की नजर पैरालंपिक पर है। ओलंपिक में सबसे बड़ा दल भेजने के बाद पैरालंपिक में भी भारत अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पैरालंपिक कब से शुरू हो रहा है और कौन-कौन से खेल इसमें शामिल होंगे।

ओलंपिक की ही तरह पैरालंपिक भी जापान की राजधानी टोक्यो में ही आयोजित होगा। पैरालंपिक के लिए एक 21 जगहों का चयन किया गया है। पैरालंपिक 24 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगा। पैरालंपिक का शुभारंभ 24 तारीख को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे होगा। टोक्यो 2020 के पैरालंपिक में 22 खेलों की 539 स्पर्धा में देखने को मिलेंगी।

कहां देख सकेंगे मैच

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने आगामी तोक्यो पैरालंपिक खेलों के प्रसारण अधिकार यूरोस्पोर्ट इंडिया को सौंपे हैं। तोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जबकि यूरोस्पोर्ट भारत में किसी वैश्विक खेल प्रतियोगिता का प्रसारण करेगा। पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने विज्ञप्ति में कहा कि यूरोस्पोर्ट तोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के प्रसारण के लिये हमारा मीडिया प्रसारण साझेदार होगा। इसके अलावा OTT प्लेटफार्म Discovery+ पर भी स्पर्धाएं देखी जा सकती हैं।

2016 रियो पैरालंपिक में हाई जंप में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। पैरालंपिक में भारत के लिए सबसे बड़ा दल पिछले रियो में देखने को मिला था जब 19 एथलीटों ने 5 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था। भारत ने इसमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भाला फेंक में विश्व के नंबर दो संदीप चौधरी और नंबर तीन सुमित अंतिल, निशानेबाजी में मनीष नरवाल (10 मीटर एयर पिस्टल), सिंहराज (10 मीटर एयर पिस्टल) और अवनि लेखारा (10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर एयर राइफल) तथा ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु भाग ले रहे हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर:- 

पुरुष: देवेंद्र झाझरिया, अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर (भाला फेंक एफ-46);

संदीप चौधरी और सुमित (भाला फेंक एफ-64);

मरियप्पन थंगावेलु, शरद कुमार और वरुण सिंह भट्टी (हाई जंप टी-63);

अमित कुमार और धर्मबीर (क्लब थ्रो एफ-51);

निषाद कुमार और राम पाल (हाई जंप टी-47);

सोनम राणा (शॉट पुट एफ-57), नवदीप (भाला एफ-41),

प्रवीण कुमार (हाई जंप टी-64),

योगेश कथुनिया (चक्का फेंक एफ-56),

विनोद कुमार (चक्का फेंक एफ-56),

रंजीत भाटी (भाला फेंक एफ-57),

अरविंद (शॉट पुट एफ-35),

तेक चंद (भाला फेंक एफ-54)।

महिला: एकता व्यान और कशिश लकड़ा (क्लब थ्रो एफ-51);

भाग्यश्री जाधव (शॉट पुट एफ-34),

सिमरन (100 मीटर टी-13)।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!