राष्ट्रीय

अब अमेरिका ले सकता है राहत की सांस, टला डिफॉल्ट होने का खतरा, डेट सीलिंग बिल को सीनेट से मिली मंजूरी

अब अमेरिका ले सकता है राहत की सांस, टला डिफॉल्ट होने का खतरा, डेट सीलिंग बिल को सीनेट से मिली मंजूरी

अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट से हरी झंडी मिलने के बाद अब अमेरिकी सरकार के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। मतलब ये है कि डेट डिफॉल्ट का खतरा टल चुका है और दुनिया से भी वित्तीय संकट के काले बादल भी छंट गए है। 5 जून अमेरिका में कर्ज की लिमिट बढ़ाने के लिए आखिरी तारीख थी। अगर ऐसा नहीं होता तो अमेरिका इतिहास में पहली बार दिवालिया हो जाता। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच कर्ज लिमिट डील पर बातचीत हुई थी। इसके बाद दिवालिया होने से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने यह बिल पास कर दिया है। दोनों पार्टियों में से ज्यादातर सदस्यों ने इस बिल का समर्थन किया। डेमोक्रेट्स ने इस बिल को 165-46 से सपोर्ट किया। जबकि रिपब्लिकन्स ने इस बिल को 149-71 वोटों से सपोर्ट किया।

अमेरिका राहत की सांस ले सकता है

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि अमेरिका राहत की सांस ले सकता है। उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो, इसलिए यह समझौता किया गया है। विधेयक के पारित होने के बाद बाइडन ने कहा कि एक बार फिर यह दिखाया किया कि अमेरिका एक ऐसा राष्ट्र है जो अपने बिल का भुगतान करता है और अपने दायित्वों को पूरा करता है और हमेशा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे।

अब आगे क्या

अब सबकी नजरें यूएस सेनेट पर टिकी हुई हैं क्योंकि बिल को सेनेट से मंजूरी मिलना बाकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेनेट से अपील की है कि डील पर जल्द से जल्द वोट करें। सेनेट में भी बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए US की कर्ज सीमा को बढ़ा दी जाएगी। इससे पहले कर्ज संकट को लेकर बाइडन प्रशासन और मैक्कार्थी के बीच डेट लिमिट बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!