राष्ट्रीय

कंझावला एक्सीडेंट में पीड़िता के परिवार का हुआ बुरा हाल, परिवार ने कहा ये सिर्फ हादसा नहीं

कंझावला एक्सीडेंट में पीड़िता के परिवार का हुआ बुरा हाल, परिवार ने कहा ये सिर्फ हादसा नहीं

कंझावला एक्सीडेंट में पीड़िता के परिवार का हुआ बुरा हाल, परिवार ने कहा ये सिर्फ हादसा नहीं

दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की संध्या पर हुई इस विभत्स घटना से पूरा शहर दहल गया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब तक की जांच में पुलिस को ये एक्सीडेंट का मामला लग रहा है। वहीं मृतक युवती के परिवार का हादसे के बाद बुरा हाल है।
दिल्ली के कंझावला इलाके में एक दर्दनाक मामला सामने आने से हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। यहां एक युवती का एक्सीडेंट करने के बाद युवकों ने गाड़ी से उसके शव को कई किलोमीटर तक घसीटा। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच मृतक युवती के परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

अकेली कमाने वाली थी युवती
मृतक युवती की मां ने बताया कि 31 दिसंबर की रात नो बजे उनकी बेटी से बात हुई थी। इस दौरान फोन पर उसने बताया था कि उसे लौटने में सुबह 3-4 बजेगा। मृतक युवती इवेंट प्लेनर के तौर पर काम करती थी। इसके बाद सुबह पुलिस का कॉल आया जिससे एक्सीडेंट की जानकारी मिली। पुलिस स्टेशन पहुंचने पर मेरी बेटी की मौत की खबर मिली। हमारे परिवार में सिर्फ बेटी की कमाने वाली थी। सर्दी के मौसम में उसने इतने कपड़े पहने थे मगर उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।

वहीं पीड़िता के परिवार ने आशंका जताई है कि ये सिर्फ हादसा नहीं है। परिवार का कहना है कि युवती की स्कूटी कहीं मिली और उसकी लाश किसी और जगह बरामद हुई है। ये कोई आम एक्सीडेंट नहीं है। परिवार ने संभावना जताई है कि इस हादसे में कुछ गलत हो सकता है, जिसपर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

वहीं इस मामले में चश्मदीद दीपक दहिया ने एएनआई को बताया कि कंझावला रोड़ पर उनकी कॉन्फेक्शनरी की दुकान है। दीपक के मुताबिक आरोपी युवकों ने मृतक युवती की लाश को लगभग 18-20 किलोमीटर तक घसीटा था। उन्होंने कहा कि सुबह 3.20 के करीब एक जोरदार आवाज आई जैसे कोई टायर फटा हो। गाड़ी के पास आने पर देखा कि इसमें एक लाश लटकी हुई है। युवक बार बार यू टर्न लेकर लाश को गाड़ी के साथ घसीटते रहे। दीपक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और युवकों का पीछा भी किया। मगर युवक युवती की लाश को कंझावला रोड के बाद ज्योति गांव में छोड़कर फरार हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सुबह 4.11 पर पीसीआर पर कॉल आया था कि युवती की लाश पड़ी मिली है। इससे पहले भी गाड़ी से लाश लटकी होने की खबर पीसीआर को भेजी गई थी। बता दें कि युवती की लाश को मंगोलपुरी स्थित एसडीएम अस्पताल ले जाया गया था।

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई धाराएं
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग हुई गाड़ी भी जब्त कर ली है। सभी आरोपियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 भी लगाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर कोशिशश की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!