गोरखपुर समाचार: सोमवार से खत्म हो सकता है कोरोना कर्फ्यू, तैयारियों में जुटा प्रशासन
गोरखपुर समाचार: सोमवार से खत्म हो सकता है कोरोना कर्फ्यू, तैयारियों में जुटा प्रशासन

गोरखपुर। नगर आयुक्त महोदय द्वारा शुक्रवार को चिलमापुर, कटनिया बन्धा व रेगूलेटर, मुईसुघरपुर, बुद्धबिहार कालोनी एवं शक्तिनगर कालोनी में हो रही नाले की सफाई, सेनटाइजेशन, रोड सफाई एवं अन्य हो रही कार्यो का निरीक्षण के दौरान खाली प्लाटो में कूड़ा जमा पाया गया, जिसमें उनके द्वारा रोष व्यक्त किया गया, और यह निर्देश दिया गया कि तत्काल प्लाट के मालिको से मिल कर कूड़े का निस्तारण कराया जाय एवं प्लाट की बाउण्ड्री करवाया जाय, ऐसा न करने पर प्लाट मालिको पर जुर्माने की कार्यवाही किया जाय। मौके पर अपर नगर आयुक्त श्री डी.के. सिन्हा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षण श्री महेश एवं स्थानीय सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।
सोमवार से खत्म हो सकता है कोरोना कर्फ्यू, तैयारियों में जुटा प्रशासन
गोरखपुर। गोरखपुर में सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से गोरखपुर से भी कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा और दुकानों, बाजारों में रौनक लौट आएगी। अनलॉक को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासन के सामने चुनौतियां और बढ़ जाएंगी। अचानक बाजार, सड़कों और चौराहों पर भीड़ बढ़ जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी। हालांकि साप्ताहिक बंदी यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन अभी जारी रहेगा।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिस अनुपात में जिले में एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है, अगले दो दिनों में आंकड़ा 600 के नीचे पहुंच जाएगा। इसके बाद जिले से भी कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों से यह पाबंदी खत्म हो गई है और यहां के व्यापारियों, पटरी व्यवसायियों, उद्यमियों समेत आम जनता को भी बेसब्री से कोरोना कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार है।
हालांकि कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमाहॉल बंद रहेंगे। रेस्त्रां में भी बैठकर खाने की अनुमति नहीं रहेगी। सिर्फ पसंद का खाना या फास्ट फूड पैक कराकर घर ले जा सकेंगे। विवाह घरों में 25 लोगों की पाबंदी जारी रहेगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि जिले में भी तेजी से एक्टिव केसों की संख्या घट रही है। जल्द ही इसके 600 के नीचे पहुंच जाने की उम्मीद है जिसके बाद जिले से कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि इसके बाद भी वह जरूरी पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें।
50 लीटर कच्ची शराब और 500 ग्राम नौसादर के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के अवैध शराब की बनाने व बिक्री के रोकथाम के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण एवम् प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द प्रकाश थाना शाहपुर,के देखरेख में मय हमराहीयान वास्ते देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व आपरेशन गरल के तहत अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतु उ0नि0 दीपक कुमार सिंह चौकी प्रभारी पादरी बाजार मय हमराह SI मो0 आरिफ अली शेर कां0 आनन्द सिंह व म0 कां0 जया सिंह व म0 कां0 अंजलि पटेल तथा गोरखपुर आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा सेक्टर-1 व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -02 मिथिलेश कुमार व प्रधान आबकारी सिपाही मनोज कुमार दीक्षित व अमरेंद्र सिंह व आबकारी सिपाही पंकज चौधरी व्यासनगर बधिक टोला पादरी बाजार पहुंचकर जहाँ पर अभियुक्तगण सर्वदा चौहान W/O इंद्रेश चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ब्यासनगर बधिक टोला पादरी बाजार व खुशबू W/O अर्जुन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ब्यासनगर बधिक टोला पादरी बाजार थाना शाहपुर गोरखपुर पालिथिन मे दोनो के पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1 किग्रा यूरिया तथा 500 ग्राम नौसादर जिसको पुलिस टीम व महिला आरक्षीगण द्वारा हिकमत अमली से घेर-घार कर पकड़ लिया गया जिनमें 02 नफर अभियुक्ता की गिरफ्तारी हुई । पकड़े गये अभियुक्त सर्वदा चौहान के पास से पांच – पांच लीटर की प्लास्टिक की पीली पन्नियों में कुल 25 लीटर तरल पदार्थ तथा 250 ग्राम नौसादर तथा 500 ग्राम यूरिया बरामद हुई तथा श्रीमती खुशबू के पास से पांच – पांच लीटर की प्लास्टिक की पीली पन्नियों में कुल 25 लीटर तरल पदार्थ तथा 250 ग्राम नौसादर तथा 500 ग्राम यूरिया बरामद हुआ । जिनसे पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार किया ।