*रोजाना दो से ढ़ाई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही अयोध्या*
*रोजाना दो से ढ़ाई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही अयोध्या*

श्री रामलला के दरबार में नित्य पास की सुविधा सावन मेले से शुरू हो सकती है। इसके लिए ट्रस्ट नई वेबसाइट तैयार करा रहा है। साथ ही ट्रस्ट की टीम नित्य दर्शनार्थियों से संपर्क कर उन्हें नई योजना की जानकारी भी दे रही है। अब तक 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। उम्मीद है कि सात अगस्त से शुरू हो रहे सावन मेले से यह सुविधा शुरू हो सकती है। अयोध्या साधक संतों की नगरी रही है। साधक संत ही नहीं बड़ी संख्या में गृहस्थ भी नित्य सरयू स्नान, हनुमानगढ़ी, कनकभवन व रामलला के दर्शन करते रहे, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी में रोजाना दो से ढ़ाई लाख श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी। भारी भीड़ के चलते नित्य दर्शन की परंपरा भी बाधित हो गयी। इसको लेकर संत व नित्य दर्शनार्थी क्षुब्ध थे। ट्रस्ट इस समस्या के समाधान के लिए नित्य दर्शनार्थियों के लिए पास जारी करने की योजना बना रहा है।