सेनाध्यक्ष नरवणे बोले, पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह बरकरार, लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं
सेनाध्यक्ष नरवणे बोले, पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह बरकरार, लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं

टेरर कैंप पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे का बड़ा बयान सामने आया है। आर्मी चीफ ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह बरकरार है। हमारे लिए लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। सेना हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। आर्मी चीफ खुद इस बात मुहर लगाते हुए कि पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह कायम है। बता दें कि आर्मी चीफ नरवणे ने जम्मू कश्मीर के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया। पाकिस्तान के साथ जो सीजफायर हुआ उसके 100 दिन पूरे हुए और उसके बाद वो उसपर बोल रहे थे। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान अगर कोई भी हिमाकत करने की कोशिश करेगा तो हम पूरी तरह तैयार हैं, उसकी हर हरकत का जवाब देने के लिए।
लोकल कमांडर्स ने बताया कि पीओके से आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जनरल नरवणे ने जवानों की और उनके उत्साह की तारीफ की। उन्होंने लोकल कमांडर्स से कहा कि वह जरा भी ढिलाई न बरतें और हर हालात से निपटने के लिए और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें।
सेना का सफाई अभियान
मई- 10 आतंकी मारे गए
अप्रैल- 28 आतंकी मारे गए
मार्च- 7 आतंकी मारे गए
फरवरी- 7 आतंकी मारे गए
जनवरी- 18 आतंकी मारे गए
ऑपरेशन ऑलआउट के तरत आतंकियों का खात्मा
- 2021 में अब तक 70 आतंकी मारे गए
- 2019 में 152 आतंकी मारे गए
- 2018 में 215 आतंकी मारे गए
J&K | During 2-day visit, Army chief Gen Naravane reviewed security situation along LoC. Local Commanders briefed on security situation & measures taken to foil infiltration by terrorists. He interacted with & complimented troops for morale &high state of operational preparedness pic.twitter.com/vpVSp3tHuH
— ANI (@ANI) June 3, 2021