मुजफ्फरनगर
आगामी खतौली विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत थाना रतनपुरी पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास
आगामी खतौली विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत थाना रतनपुरी पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 02.12.2022 को थाना रतनपुरी पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा थानाक्षेत्र रतनपुरी के संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस बल द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान थाना रतनपुरी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*