मुजफ्फरनगर
एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में भोपा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एसएसपी विनीत जयसवाल के निर्देशन में भोपा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

।
मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मु0नगर के आदेश के अनुपालन मे चलाये जा रहे वारण्टियो की धरपकड के अभियान व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मु0नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी भोपा महोदय मु0नगर के कुशल नि्र्देशन मे दिनांक 02.12.2022 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा वाद सं0 1278/19 अ0स0 431/17 धारा 60आबकारी अधि0 चालानी थाना ककरौली मु0नगर दिनाक पेशी 15.12.2022 अभियुक्त राकेश उर्फ काला पुत्र केशवराम निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 मु0नगर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।