जेल में बंद आप सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की मसाज को फिजियोथैरेपी का नाम देने से फिजियोथैरेपी डॉक्टर्स में रोष
जेल में बंद आप सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन की मसाज को फिजियोथैरेपी का नाम देने से फिजियोथैरेपी डॉक्टर्स में रोष

आज दिनांक 25 नवम्बर 2022 को जिला मुजफ्फरनगर के इण्डियन एसोसियेशन ऑफ फिजियोथैरेपी के सदस्यों ने डा० रजत जिन्दल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसौदिया के ब्यान के खिलाफ जिलाधिकारी जिला प्रशासन, मुजफ्फरनगर को माननीय मुख्यमंत्री उoप्रo एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के नाम दिया ।
डा० शुभांग ने बताया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बन्द आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन की जेल में बन्द एक पोक्सो एक्ट में बन्द बलात्कारी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा मालिश एवं मसाज को दिल्ली के मंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा फिजियोथैरेपी कहा गया था जो कि बिल्कुल गलत, निराधार एवं झूठ है। इस कथन से फिजियोथैरेपी चिकित्सा प्रणाली एवं फिजियोथैरेपिस्ट को
बदनाम करने की कोशिश की गयी है । फिजियोथैरेपी चिकित्सा क्षेत्र का ही अभिन्न अंग
है और इस कथन से एक शिक्षित फिजियोथैरेपिस्ट की भावनायें आहत हुई है । फिजियोथैरेपी चिकित्सा कोर्स साढ़े चार साल बैचलर एवं दो साल मास्टर का है जिसमें मैनूअल थैरेपी एम0एफ0आर0 स्ट्रेचिंग्स एक्साईज थैरेपी एवं इलैक्ट्रो थैरेपी आदि के साथ साथ सभी मैडिकल विषयों को भी पूर्ण रूप से पढाया जाता है।
अतः हमारा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसौदिया व आम आदमी पार्टी सरकार से अनुरोध है कि वे अपने शब्दों को वापिस लेकर समस्त फिजियोथैरेपिस्ट एवं फिजियोथैरेपी समाज से माफी मांगे ।
डा० रजत जिन्दल (अध्यक्ष), डा० शुभांग भारद्वाज (सचिव), डा० शिवानी लाल (कोषाध्यक्ष),डा० शशीकान्त, डा० मोहित सिन्हा डा० विजित गर्ग डा० विवेक बानिया,डा० रवि कुमार,डा० विशाल, विकास आदि उपस्थित रहे