मुज़फ्फरनगर – मै० इण्डिया पोटाश लि०, डिस्टलरी यूनिट, रोहाना मिल, मुजफ्फरनगर में ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान की रिहर्सल सम्पन्न
मुज़फ्फरनगर - मै० इण्डिया पोटाश लि०, डिस्टलरी यूनिट, रोहाना मिल, मुजफ्फरनगर में ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान की रिहर्सल सम्पन्न

मै० इण्डिया पोटाश लिo, डिस्टलरी यूनिट, रोहाना मिल, मुजफ्फरनगर में दिनांक 19-11-2022 को एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियन्त्रण की प्रक्रिया के सन्दर्भ में ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान की रिहर्सल (मॉक ड्रील) सम्पन्न हुआ। ऐसी स्थिति में मिल कर्मचारियों तथा आस-पास में रहने वाले निवासियों की सम्भावित जान-माल की हानि रोकने के लिए प्रशासन से तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कारखाने के अधिकारी एवं श्रमिक एथनोल से होने वाली अग्निकाण्ड के नियन्त्रण करने की घटनाओं को तुरन्त किस प्रकार से नियंत्रित कर सकते हैं, के उद्देश्य से उक्त योजना के परीक्षण हेतु (मॉक ड्रील) किया गया। इसका संचालन इकाई के सेफ्टी ऑफिसर श्री मोहित कुमार व कंट्रोलिंग डिस्टिलरी इकाई के मैनेजर श्री दिलीप कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री परमानंद झा, उप जिलाधिकारी सदर, श्री अभिषेक, उप जिलाधिकारी जानसठ, श्री रविन्द्र कुमार, उप निदेशक कारखाना, श्री सोनू , प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, श्री ओमकार चतुर्वेदी, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ , श्री विपुल कुमार, प्रदूषण विभाग, श्री रमेश कुमार शर्मा, प्रधान प्रबंधक डिस्टिलरी यूनिट रोहानाकलां, श्री लोकेश कुमार, यूनिट हेड इकाई तितावी यूनिट, श्री राकेश कुमार, प्रबंधक(मानव संसाधन/विधिक), श्री नरेश कुमार, विभागाध्यक्ष(गन्ना), श्री तरुण गौड़ , विभागाध्यक्ष(लेखा), डॉ0 बेनीवाल तितावी शुगर मिल, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, सुरक्षा अधिकारी, श्री सुभाष त्यागी, प्रधान ग्राम बेगमपुर
और विभिन्न इकाईयों से त्रिवेणी एल्को जौली, श्री संजीव कोहली, सेफ्टी मैनेजर श्री राजन सिंह, बिन्दल डुप्लेक्स श्री सतीश दूवे, इस्जैक. सेफ्टी ऑफिसर श्री संजीव पुंडीर, सर सादीलाल समूह, मन्सूरपुर सेफ्टी ऑफिसर श्री प्रकाश बोहरा व क्षेत्रवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रील की प्रसंसा की गई।