उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन







उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के निर्देशानुसार आज जनपद मुजफ्फरनगर की जिला इकाई द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जनपद के पत्रकारों ने स्वस्थ एवं स्वच्छ पत्रकारिता करने का निर्णय लेते हुए पत्रकार हितों में कार्य करने का निर्णय लिया प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पवार ने कहा कि पत्रकारों के ऊपर समाज को दशा और दिशा देने की जिम्मेदारी है पत्रकारों को स्वच्छ पत्रकारिता कर समाज को जोड़ने वाली पत्रकारिता करनी चाहिए महामृत्युंजय मिशन के संयोजक महामंडलेश्वर संजीव शंकर शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि पत्रकारिता पहले भी मिशन थी और आज भी मिशन है समाज में दबे कुचले लोगों की आवाज को मीडिया ही उठाती है। और न्याय भी दिलाती है उन्होंने कहा कि यह भी समाज सेवा का एक तरीका ही है कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में मदद कर सकता है अच्छे कार्य के लिए समय की जरूरत नहीं होती है इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया जिसमें पत्रकारों को समय से न्याय दिलाने एवं उनकी कई समस्याओं के समाधान कराने हेतु मांग की गई है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के लिए सम्मानजनक पत्रकारिता करनी चाहिए समाज में रहकर समाज को जोड़ने वाली पत्रकारिता करें तोड़ने वाली नहीं उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हित के लिए 24 घंटे कार्य करेगा कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार नीरज शर्मा, कमल मित्तल,अमरदीप वर्मा, काजी अमजद अली,शरद शर्मा, नेहा बेनीवाल, डॉ एम ए तोमर, अमजद रजा, आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष डा अनुज अग्रवाल ने किया। इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार अपनी जनपद इकाई की घोषणा करते हुए अमरदीप वर्मा को जिला महामंत्री नीरज कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल, काजी अमजद अली, कमल मित्तल को जिला उपाध्यक्ष, विजय कुमार गिरी को
कोषाध्यक्ष डॉक्टर एम ए तोमर, शरद शर्मा, सुशील कुमार, नेहा बेनीवाल, असलम राजा, अमजद रजा को जिला सचिव मनोनीत किया इसके अलावा सचिन गुप्ता को खतौली तहसील अध्यक्ष अभिषेक वालिया को सदर तहसील अध्यक्ष तथा भरत वीर को सदर तहसील का महामंत्री मनोनीत किया सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से पद ग्रहण की कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
