मुजफ्फरनगर

*चीन से जमीन कब्जा मुक्त कराने हेतु मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया*

*चीन से जमीन कब्जा मुक्त कराने हेतु मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया*

*चीन से जमीन कब्जा मुक्त कराने हेतु मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया*

मुज़फ्फरनगर- भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप बंसल, प्रांतीय सदस्य संदीप दास, कपिल पाल, राजकुमार रहेजा एवं आकाश अरोड़ा के द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निवास पर ज्ञापन दिया गया। जिसमें चीन द्वारा 20 अक्टूबर 1962 को भारत की पवित्र भूमि पर आक्रमण कर दिया गया था, इस हमले में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चीनी सेना को नाकों चने चबवा दिये थे, जिसमें काफी संख्या में भारतीय सैनिक भी बलिदान हुए किन्तु फिर भी चीन ने भारत का एक बड़ा भूभाग पर कब्जा कर लिया था। चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त कराने के लिए 14 नवंबर 1962 को भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा संकल्प लिया गया किंतु उस संकल्प पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया। संसद को इस संकल्प का स्मरण दिलाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में संचालित मंच के सभी इकाइया देशभर में 14 नवंबर को संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाती है। इस संदर्भ में मंत्री संजीव बालियान से विनम्र निवेदन किया गया कि चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि वापस लेने के लिए आप संसद में आवाज उठाएं एवं इस कार्य हेतु उचित वातावरण बनाने की कृपा करें। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की मैं हर वर्ष आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन को संसद में प्रस्तुत करता हूं और आगे भी करता रहूंगा ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!